रामनगर। रामनगर में बैराज के पास एक शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना मालधन इलाके के ढेला नदी के बैराज के पास का है। यहां बैराज के पास एक युवक का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मालधन चौड़ चौकी से पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जानकारी ले रही है।
मृत युवक धर्मवीर पुत्र किशन लाल निवासी पीपलपड़ाव आनंदनगर बताया जा रहा है। शव के पास तंत्र-मंत्र का सामान और युवक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। मृतक के गले व चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे है। पुलिस घटना की हर कोण से तहकीकात में जुटी हुई है। शव के तंत्र—मंत्र का सामान दिखने से लोग दहशत में है। लोग इसे तंत्र पूजा के लिये की गई हत्या की आशंका जता रहे है।