breaking-बेतालघाट में पेड़ में लटका मिला युवक का शव(dead body)

dead body

बेतालघाट से राजेश पंत की रिर्पोट:
17अप्रैल— बेतालघाट ब्लाक के ग्राम सभा अमेल में एक 28 वर्षीय नवयुवक का शव(dead body) पेड़ से लटका हुआ मिला।

शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे घर से थोड़ी दूरी पर यह शव बरामद हुआ। मृतक ने अपनी मां की साड़ी का फंदा लगाया था। जिसकी सूचना सुबह 8:30बजे घास काटने को जा रही ग्रामीण महिलाओं द्वारा थाना बेतालघाट में दी ।

स्टोनक्रेशर बेतालघाट के निकट किसी युवक द्वारा पेड़ लटके पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त प्रमोद सिंह पुत्र जीवन सिंह के रूप में हुई है।

वह अमेल गांव का रहने वाला था। पता चला है कि युवक आर्थिक तंगी से परेशान था। मां की तबीयत खराब होने के चलते भी इन दिनों परेशान था। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।