कांग्रेस नगरध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि 90 फीसदी भू—भाग में बस चुके अल्मोड़ा शहर में प्राधिकरण को लागू किया जाना औचित्यहीन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा नवम्बर 2017 में बिना जनता को विश्वास में लिए यह तुगलकी फरमान पर्वतीय क्षेत्र में लागू कर दिया। प्रदेश सरकार के इस फैसले से जनता त्रस्त है।
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….