अल्मोड़ा:- जिला कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने सहकारी समितियों की मजबूती को अपनी प्राथमिकता बताया है उन्होंने कहा की सहकारिता को मजबूत बनाने के ल्ए समितियों को मजबूत बनाना जरूरी है|
खत्याड़ी साधन सहकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास योजनाएं तभी साकार होंगी जब अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति या संस्था का सर्वागीण विकास होगा|
इस मौके पर खत्याड़ी समिति के विकास पर भी चर्चा की गई|
साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाई गई तमाम योजनाओं पर चर्चा भी गई|
अध्यक्ष लटवाल की मौजूदगी में खत्याड़ी समिति के लिए भविष्य नए भवन निर्माण, रोजगार के लिए नए साधन तैयार करने के लिए भी योजना बनाई गई|
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना ग्रामीण भारत को एक सशक्त भारत बनाना है और इसके लिए उन्होंने उत्तराखंड के लिए तमाम योजनाओं के लिए कई करोड़ रुपये दिए है| जिससे उत्तराखंड के कई लोगो को रोजगार मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन भी रुकेगा| कहा कि सहकारी समितियों के लिए राज्य सरकार भी तमाम नई योजनाएं लेकर आई है जिससे भविष्य में उत्तराखंड राज्य एक मजबूत राज्य बनेगा, बैठक में समिति के अध्यक्ष प्रेम लटवाल, रवींद्र खोलिया,आंनद कनवाल, हरीश कनवाल,अर्जुन बिष्ट, मदन बिष्ट, अमर लटवाल, सचिव शांता कनवाल,हितेश रावत , विनोद, हेम बिष्ट आदि लोग उपस्थित थे|