बेटी के प्यार को रौंद डाला: नशे में धुत पिता ने मासूम का गला दबाकर उतारा मौत के घाट

एटा जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामपुर घनश्याम में एक पांच वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव…

After friendship on Instagram, she was called to Delhi and raped

एटा जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामपुर घनश्याम में एक पांच वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव चारपाई पर पड़ा मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतका के मामा देव सिंह ने आरोप लगाया कि उसके पिता जैकी ने ही उसकी हत्या की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

देव सिंह, जो कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के नगला भन्ना गांव के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी बहन प्रेमलता की शादी जैकी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही जैकी का व्यवहार हिंसक हो गया और वह प्रेमलता को आए दिन प्रताड़ित करने लगा। परेशान होकर प्रेमलता कुछ समय पहले अपने मायके आ गई थी। बुधवार को जैकी शराब के नशे में प्रेमलता के घर पहुंचा और बहाने से अपनी पांच वर्षीय बेटी रागिनी को साथ ले गया। देर रात जब परिजनों ने बच्ची के बारे में पता किया, तो मालूम हुआ कि जैकी उसे अपने गांव रामपुर घनश्याम ले गया है। बाद में खबर मिली कि रागिनी की मौत हो गई है।

जब परिवार के लोग जैकी के घर पहुंचे, तो उसके पिता विक्रम सिंह ने बताया कि रात करीब 12 बजे जब वह लघुशंका के लिए उठे, तो उन्होंने नातिन को मृत अवस्था में पड़ा देखा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी जैकी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।

Leave a Reply