Essay Topic Viral: बेटी ने ऐसा लिखा निबंध की हर कोई हो गया इंप्रेस, अब इसकी लाइंस हो रही है वायरल

Essay Topic Viral:एक महिला ने अपनी बेटी द्वारा लिखे गए निबंध की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। इस तस्वीर में आप देख…

Screenshot 20240310 173614 Chrome

Essay Topic Viral:एक महिला ने अपनी बेटी द्वारा लिखे गए निबंध की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। इस तस्वीर में आप देख पाएंगे कि उसने एक निबंध लिखा है। इस निबंध का विषय था “माय फेवरेट पर्सन” निबंध लिखने के लिए बच्ची ने जिस शख्स को चुना और जिस तरह उसने निबंध लिखा वह काबिले तारीफ है। महिला का पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कई बार बच्चे ऐसी हरकतें करते हैं जिसे देखकर हर कोई खुश हो जाता है और यह हरकतें काफी मजेदार भी होती हैं। लोग इस बारे में कल्पना भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही एक घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर किया जा रहा है दरअसल एक महिला ने अपनी बेटी का लिखा हुआ निबंध सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद अब यह निबंध वायरल हो रहा है। इस निबंध का विषय था “माय फेवरेट पर्सन” मतलब मेरा प्रिय शख्स।

ऐसे विषयों पर अक्सर बच्चे अपने माता-पिता भाई-बहन या फिर अपने ग्रैंड पेरेंट्स पर निबंध लिखते हैं लेकिन इस बच्ची ने अनोखा काम किया। उसने अपने फेवरेट पर्सन के लिए खुद को चुना। उसका लिखा निबंध पढ़कर आपको बिल्कुल जब भी मेट की गीत की याद आ जाएगी कि मैं तो अपनी फेवरिट हूं। बच्ची का लिखा निबंध अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इससे भी अधिक मजेदार बच्ची की खुद के बारे में लिखी बाते हैं। जैसे उसने लिखा है- मैं खुद को पसंद करती हूं क्योंकि मैं इंडिपेंडेंट हूं। मुझे चिल्लाना पसंद है, मुझे ड्रॉइंग पसंद है। मुझमें सब्र नहीं है। मैं बस में इंतजार नहीं कर सकती, मैं सेकंड भर में स्कूल पहुंच जाना चाहती हूं। मैं डायनासोर के इतिहास पर ओह… आह करती हूं क्योंकि ये सबसे दिलचस्प है।

इस पोस्ट को अब तक 85 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इसे X के हैंडल @Full_Meals पर शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में यूजर ने लिखा है- विषय था ‘मेरा पसंदीदा शख्स’ और मेरी बेटी ने खुद को चुना। मैं सीक्रेटली उम्मीद कर रही थी कि वो मुझे चुनेगी और मैं इसके लिए तैयार थी कि अगर वो किसी और को चुनती है तो मुझे जलन होगी। लेकिन ये मेरी कल्पना से भी बेहतर है।

इस पोस्ट के सामने आने के बाद हर कोई इस पर जमकर कमेंट कर रहा है कई यूजर्स तो बच्चे की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- क्या कॉन्फिडेंट बच्ची है। कई यूजर्स को बच्ची की कही बातें पसंद आ रही है। इस पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।