बेटी के जन्मदिन पर शिक्षिका ने किया यह काम खूब मिल रही है सराहना

अल्मोड़ा:- आत्मकेन्द्रित होती जा रही इस दुनिया के रवाजों से दूर जीआईसी आरासलपड़ धौलादेवी की सहायक अध्यापिका राधा लसपाल नबियाल ने अपनी पुत्री जूनी नबियाल…

IMG 20190211 WA0032

अल्मोड़ा:- आत्मकेन्द्रित होती जा रही इस दुनिया के रवाजों से दूर जीआईसी आरासलपड़ धौलादेवी की सहायक अध्यापिका राधा लसपाल नबियाल ने अपनी पुत्री जूनी नबियाल के जन्मदिन पर विद्यालय में सहभोज का आयोजन किया और निर्धन छात्रछाओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया | शिक्षकों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया | इस मौके पर प्रधानाचार्य शूरवीर सिंह, पीटीए अध्यक्ष लीलाधर जोशी, एसएमसी अध्यक्ष रमेश चन्द्र भट्ट, केशर सिंह, खुशाल सिंह सहित विद्यालय के अनेक छात्र छात्राएं मौजूद थे |