उत्तराखंड में 3000 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्रों का डाटा हुआ गायब, अब जानिए माता-पिता के पास बचा क्या विकल्प?

उत्तराखंड के देहरादून जिले में ऋषिकेश और प्रेम नगर अस्पताल में जन्मे करीब 3000 बच्चों का डाटा जन्म प्रमाण पत्र पोर्टल से गायब हो गया…

उत्तराखंड के देहरादून जिले में ऋषिकेश और प्रेम नगर अस्पताल में जन्मे करीब 3000 बच्चों का डाटा जन्म प्रमाण पत्र पोर्टल से गायब हो गया है। पोर्टल पर डाटा नहीं दिखने पर यहां डुप्लीकेट कॉपी लेने आने एवं त्रुटियां दूर कराने आने वाले परिजन भटक रहे हैं।


लोगों की समस्या पर सीएमओ कार्यालय की ओर से इस संबंध में रजिस्टार आफ इंडिया को पत्र भेजा गया है।


ऋषिकेश अस्पताल में हर महीने 130 से 150 और प्रेमनगर में 40 से 60 प्रसव होते हैं। ऋषिकेश में 2015-16 में जन्मे करीब 1800 एवं प्रेमनगर में 2015 और 2016 में जन्मे करीब 1200 बच्चों का डाटा भारत सरकार के पोर्टल पर नहीं दिख रहा है।


परिजनों को स्कूलों में दाखिले में अब दिक्कत आने के आसार दिखाई दे रहे हैं। प्रेम नगर अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर शिव मोहन शुक्ला का कहना है कि डाटा नहीं दिखाने की समस्या से सीएमओ कार्यालय को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान भी हो जाएगा।


सीएमओ देहरादून डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि ऋषिकेश में सब रजिस्ट्रार की आईडी बंद हो गई थी, रजिस्ट्रार की बनी थी। जो डाटा नहीं दिख रहा है, वह सब रजिस्ट्रार की आईडी का है।

इस डाटा को रजिस्ट्रार की आईडी में मर्ज करने को रजिस्ट्रार ऑफ इंडिया से पत्राचार किया गया है। वार्ता कर समस्या हल कराई जा रही है। प्रेमनगर से लिखित में नहीं आया है। वहां की समस्या का भी समाधान कराएंगे।


कांग्रेस की जिला प्रवक्ता का कहना है कि काफी लोग जन्म प्रमाण पत्र का डाटा नहीं मिलने से वापस लौट गए हैं। बड़ोवाला के अविनाश, पीतांबरपुर के संजय यादव, स्मिथनगर के आशीष आदि ने बताया कि वह त्रुटि दूर कराने एवं डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के लिए गए थे, लेकिन यह कहकर वापस भेज दिया गया डाटा उपलब्ध नहीं है।

Leave a Reply