दशाऊ एसिड अटैक प्रकरण : आरोपी को पुलिस द्धारा उठाने के बाद ही किया मृतका का अंतिम संस्कार

एसिड अटैक का शिकार हुई जया का कर दिया गया अंतिम संस्कार अल्मोड़ा। एसिड अटैक में मारी गयी जया का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया।…

एसिड अटैक का शिकार हुई जया का कर दिया गया अंतिम संस्कार

अल्मोड़ा। एसिड अटैक में मारी गयी जया का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। ज्ञातव्य है कि 10 सिंतबर को यहां दशाऊं ( दशौ) निवासी रघुनाथ सिंह ने अपने भाई शेर सिंह के परिवार पर तेजाब से हमला कर दिया था। तेजाब फेंके जाने से शेर सिंह सहित उसके परिवार के 7 लोग झुलस गये थे और और 19 नवंबर को सफदरजंग अस्पताल में शेर सिंह की बहू जया की मृत्यु हो गयी थी।

 

इससे पूर्व मृतका का शव गांव में पहुंचने पर उसके परिवार में कोहराम मच गया। इसी बीच वहां मौजूद मृतका के मायके पक्ष के लोग आरोपी की गिरफ्तारी ना होने तक शव का अंतिम संस्कार ना करने की जिद पर अड़े रहे।

मामला ना संभलते देख अल्मोड़ा से रेगुलर पुलिस और राजस्व पुलिस की टीम को गांव के लिये रवाना किया गया। गांव में भी लोगों की पुलिस से तीखी नोंक झोक हुई। और अंतत: पुलिस टीम आरोपी रघुनाथ सिंह को लेकर अल्मोड़ा अस्पताल के लिये रवाना हुई। इसके बाद मृतका का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान घाट में कर दिया गया।

 

Related Post

दशाऊं एसिड अटैक अपडेट : सड़ रहा है पीड़िता का शव