जैंती के दरोगा को हटाने की मांग को लेकर डीएम से मिले कांग्रेसी

जैंती के दरोगा को हटाने की मांग को लेकर डीएम से मिले कांग्रेसी अल्मोड़ा- जैंती चौकी प्रभारी व पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के बीच…

IMG 20180912 WA0151

जैंती के दरोगा को हटाने की मांग को लेकर डीएम से मिले कांग्रेसी

IMG 20180912 WA0151
अल्मोड़ा- जैंती चौकी प्रभारी व पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के बीच कथित विवाद के बाद दरोगा तो हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से मुलाकात करने के बाद डीएम को भी ज्ञापन दिया और एसएसपी के आश्वासन पर शंका जाहिर करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और जल्द ही मामले में कार्रवाई करने और जांच होने तक उक्त दरोगा को जैंती चौकी से हटाने की मांग की| वक्ताओं ने कहा कि उक्त अधिकारी के वहां रहने से जांच प्रक्रिया बाधित हो सकती है|

IMG 20180912 WA0148

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक 15 दिनों में जांच प्रक्रिया पूरी करने और तब तक उक्त अधिकारी को तैनाती स्थल से अनयत्र ड्यूटी दिए जाने की मांग की| ज्ञापन में जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, दीवान सिंह सतवाल, पूरन बिष्ट, महेन्द्र मेर, केवल सती, सिकंदर पंवार, विनोद वैष्णव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे|