दरोगा का स्थानांतरण की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी, एसएसपी कार्यालय का किया घेराव

जैंती चौकी इंचार्ज पर पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ अभद्रता का आरोप अल्मोड़ा- कांग्रेस के भारत बंद के दौरान जैंती में पूर्व विधानसभा…

IMG 20180912 123444

जैंती चौकी इंचार्ज पर पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ अभद्रता का आरोप

IMG 20180912 123650
अल्मोड़ा- कांग्रेस के भारत बंद के दौरान जैंती में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के साथ जैंती चौकी प्रभारी स्वेता नेगी की बहस का वीडियो वायरल होने के बाद प्रकरण गरमा गया है| कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व स्पीकर और जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे वरिष्ठ व्यक्ति के साथ जिस तरह एक पुलिसकर्मी ने अभद्रता की वह निंदनीय है| एसएसपी के कक्ष में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली इस प्रकरण में निंदनीय है इसलिए संबंधित अधिकारी को तत्काल वहां से हटाया जाना चाहिए| हालाकिं एसएसपी ने मामले की जांच की बात तो कही साथ ही यह भी चेताया कि कार्रवाई क्या हो यह नियम तय करेंगे, प्रदर्शनकारी नहीं| कार्रवाई की समयावधि नहीं बताए जाने पर कार्यकर्ताओं ने प्रांगण मे धरना दिया|और एक सभा भी की इसके बाद पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया|

IMG 20180912 123444

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है यदि समय रहते मामले में सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा| इस मौके पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, केवल सती, आनंद बगडवाल, सिकंदर पंवार, दीपक मेहता, दिनेश पिलख्वाल, दीवान सतवाल, हरिमोहन भट्ट, मनोज सनवाल, पूरन बिष्ट, त्रिलोचन जोशी, पूरन रौतेला, राजीव कर्नाटक , तारा चंद्र जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे|

IMG 20180912 123543