खेल में ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, खो-खो में भनोली व कबड्डी में पनुवानौला बना सिरमौर पढ़ें पूरी खबर

विजेता खिलाड़ी 18 व 19 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत अल्मोड़ा:-दन्या में हुई प्राथमिक स्तर की ब्लाँक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में ग्रामीण…

IMG 20181216 WA0019

विजेता खिलाड़ी 18 व 19 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत

IMG 20181216 WA0025
photo -uttranews

अल्मोड़ा:-दन्या में हुई प्राथमिक स्तर की ब्लाँक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भी खूब दमखम दिखाया| सीमित संशाधनों के बावजूद खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया| प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग मे खोखो प्रतियोगिता में संकुल भनोली तथा कबड्डी में संकुल पनुवानौला विजयी रहा| ब्लाँक स्तर पर प्रथम स्थान पर आए खिलाड़ी 18 व 19 दिसंबर को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे|
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. बीबी जोशी ने प्रतिभागियों को खेलों की महत्ता की जानकारी देते हुए इसे शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए जरूरी बताया|
स्पर्द्धाओं में प्राथमिक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में सागर कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया | बालिका वर्ग में रेनु प्रथम रही| 100 मीटर दौड़ में बालकों में सागर अव्वल रहे बालिका में रितु जोशी पहले स्थान पर आई | 200 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में राहुल कुमार पहले स्थान पर रहे | रेनु बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रही | 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में रवि प्रथम व बालिका वर्ग में पूजा गैड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया | लंबीकूद में विपिन रावत प्रथम रहे, बालिका में रेनु प्रथम रही | हिंदी सुलेख में बालक वर्ग में पवन जोशी व बालिका वर्ग में भावना टम्टा प्रथम रही | अंग्रेजी सुलेख में बालक वर्ग में हिमांशु भट्ट प्रथम तथा बालिका वर्ग में खुशी ने पहला स्थान हासिल किया |

IMG 20181216 WA0024
photo -uttranews

जूनियर वर्ग में बालकों की सुलेख में हरीश पांडे प्रथम, बालिका में लक्ष्मी प्रथम रही| अंग्रेजी सुलेख में मानस बहुगुणा प्रथम रहे |मनीषा चौहान बालिका वर्ग में अव्वल रही | मानचित्र के बालक वर्ग में हरीश कुमार प्रथम रहे, बालिका वर्ग में रेनु प्रथम रही | प्रथम तीन स्थानों पर आए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया | ब्लाँक समन्वयक योगेन्द्र रावत, खेल संयोजक ललित जोशी, बीआरपी जगदीश भट्ट, रवीन्द्र बिष्ट,सीआरपी किशन जोशी, खड़क सिंह, प्रदीप पाठक,हरीश इमलाल, दिनेश भट्ट ,जवाहर सिंह, हरीश प्रसाद, दीप चंद्र,राजेन्द्र प्रसाद, अभिशेक कुमार, नीरज पांडे, विनोद पांडे, नीलम कार्की, मोनिका पाठक, नवीन गुरुरानी, प्रेम सिंह गैड़ा, ललिता पंवार, अरुणा, आशा गोस्वामी, चंदू नेगी आदि मौजूद थे |