जीपीएल    की धूम:- जैंती पैंथर्स व जागेश्वर टाइगर्स ने जीते अपने मैच

दन्या खेल मैदान में चल रहा है ग्रामीण प्रीमियर लीग अल्मोड़ा:- दन्या खेल मैदान में चल रही ग्रामीण प्रीमियर लीग में सोमवार को जागेश्वर टाईगर्स…

IMG 20181224 WA0015

दन्या खेल मैदान में चल रहा है ग्रामीण प्रीमियर लीग

IMG 20181224 WA0014
photo -uttranews

अल्मोड़ा:- दन्या खेल मैदान में चल रही ग्रामीण प्रीमियर लीग में सोमवार को जागेश्वर टाईगर्स व जैंती पैंथर्स ने अपने अपने मैच जीत लिए |
पहले मैच में भनोली फाइटर्स व जागेश्वर टाइगर्स के बीच मुकाबला हुआ पहले खेलते हुए भनोली फाइटर्स के 72 रनों के जबाब में जागेश्वर टाइगर्स ने 5 विकेट रहते 74 रन बनाकर मैच जीत लिया |
दूसरे मैच में जैंती पैंथर्स व लमगड़ा रायल्स के बीच खेला गया जिसमें जैंती पैंथर्स के 113 रनों के जबाब में लमगड़ा रायल्स की टीम मात्र 86 रन ही बना पाई और जैंती पैंथर्स ने 28 रनों से मैच जीत लिया | अन्य मैच जारी हैं|

IMG 20181224 WA0011
सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लाँक अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट ने इस आयोजन को ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए मील का पत्थर करार दिया |
विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान सतीश पंत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार व पत्रकार गणेश पांडे रहे |

IMG 20181224 WA0015
इस मौके पर अंपायर के रूप में दीपक व सतेन्द्र रहे, स्कोरर गुरविंदर रहे, कमेंटेटर योगेन्द्र रावत व दिनेश भट्ट रहे |आयोजक हरीश चौहान, दुर्गादत्त पालीवाल, लक्ष्मण डसीला, बचे सिंह डसीला, मोहन पालीवाल, दिनेश गैड़ा, डीके जोशी, मनोज पंत, राजू महरा, हरीश इमलाल, शंकर बोरा, जीवन जोशी, खजान जोशी आदि खेल प्रेमी मौजूद थे |