दन्या जीपीएल:- जैंती पैंथर्स व जागेश्वर टाइगर्स फाइनल में 

अल्मोड़ा:- । दन्या खेल मैदान में खेली जा रही ग्रामीण प्रीमियर लीग चौथे दिन हुए सेमीफाइनल मैचों में खेले गए। जैंती पैंथर्स फाइनल में पहुंची दूसरी…

IMG 20181225 WA0059

IMG 20181225 WA0059
अल्मोड़ा:- । दन्या खेल मैदान में खेली जा रही ग्रामीण प्रीमियर लीग चौथे दिन हुए सेमीफाइनल मैचों में खेले गए। जैंती पैंथर्स फाइनल में पहुंची दूसरी टीम जागेश्वर टाइगर्स है जो जैंता पैंथर्स से खिताबी मुकाबला खेलेगी |
मंगलवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष हरीश दरम्वाल, व्यापार मंडल के जिला संरक्षक ज्ञान पंत, भाजपा नेता नरेंद्र बिष्ट व भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज पंत रहे। बिशिष्ट अतिथि गोविंद जोशी, डीके जोशी,  प्रधान व बीडीसी सदस्य प्रकाश रहे |
अतिथियों ने आयोजक हरीश चौहान से भविष्य में भी इस तरह के आयोजन निरंतर कराए जाने की अपील की।
पहला सेफीफाइनल जैंती पैंथर्स व भनोली फाइटर्स के मध्य खेला गया। जैंती पैंथर्स ने 20 ओवर में 104 रन बनाए। भनोली फाइटर्स ने 105 रन का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 92 रनों पर ही आल आउट हो गई। दूसरा सेमीफाइनल दन्या सुपर किंग व जागेश्वर टाइगर्स के मध्य खेला गया । मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ जिसमें दन्या सुपर किंग टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी कर 152 रन बनाए । जागेश्वर टाइगर्स ने भी 152 रन बना डाले सुपर ओवर में जागेश्वर टाइगर्स विजयी रही |अंपायर की भूमिका दीपक व सतेंद्र ने निभाई। स्कोरर गुरविंदर रहे। कामेन्ट्री शिक्षक योगेंद्र रावत व दिनेश भट्ट ने किया। कार्यक्रम का संचालन बसंत पांडे ने किया। इस अवसर पर आयोजक हरीश चौहान, राज्य आंदोनकारी हेम जोशी, ग्राम प्रधान लक्ष्मण डसीला, पत्रकार गणेश पांडे, राजस्व विभाग से कौशिक बनौला, चंद्र सिंह राठौर, शिक्षक जीवन जोशी, शंकर भाकुनी, राजू महरा, कुदन गैड़ा, बसंत जोशी, सुमित पांडे व खाजान जोशी, दुर्गादत्त जोशी, मनोज बोरा, दिनेश जोशी आदि मौजूद थे।