डांगीखोला सीट पर सरोज चिलवाल के प्रचार ने पकड़ा जोर कई गांवों में किया भ्रमण

डांगीखोला सीट पर सरोज चिलवाल के प्रचार ने पकड़ा जोर कई गांवों में किया भ्रमण

अल्मोड़ा:- जिला पंचायत की डांगीखोला सीट पर प्रत्याशी सरोज चिलवाल के प्रचार ने भी जोर पकड़ लिया है, कार्यकर्ताओं ने बस्यूरा,गुरना,छाना, टकोली में प्रचार कर जीत का आशीर्वाद मांगा| प्रचार के दौरान राजू चिलवाल,भीमा चिलवाल, करन चिलवाल, संजय चिलवाल, हरीश डांगी, नरेन्द्र चिलवाल,जोगा राम, गोपाल राम,प्रत्याशी सरोज चिलवाल आदि मौजूद थे|