Vihaan Sanstha gave virtual presentations on dance emperor Uday Shankar birthday
अल्मोड़ा, 09 दिसंबर 2020- विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा ने मंगलवार के दिन टेरेस थिएटर धारानौला अल्मोड़ा नृत्य सम्राट उदय शंकर (dance emperor Uday Shankar)के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से मनाया गया|
कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक एवं रंगकर्मी एवं साहित्यकार त्रिभुवन गिरी महाराज , विशिष्ट अतिथि राजेंद्र तिवारी सभासद ने दीप प्रज्वलन कर किया| इस कार्यक्रम को उत्तरा न्यूज ने फेसबुक पेज पर लाइव भी किया था|
कार्यक्रम सर्वप्रथम भरतनाट्यम नृत्य चित्रा मिश्रा मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया साक्षी द्वारा शास्त्री नृत्य की प्रस्तुति प्रदान की गई निर्मल पंत द्वारा कार्यक्रम में राग यमन की बंदीसे गाई गई|
एक नजर में करंट अफेयर्स (current affairs) 9 दिसंबर
गौरव तिवारी एवं शगुन त्यागी ने भजन की प्रस्तुति प्रदान की अमित बुधौडी द्वारा गजल एवं लाइफ म्यूजिक की प्रस्तुति दी सूरज पांडे द्वारा बांसुरी और तबले की सुंदर संगत की प्रस्तुति प्रदान की गई संगत कर्ता के रूप में तबले पर अरशद खान ढोलक में पंकज कुमार मिंटू ने शिरकत करें गई विहान संस्था के कलाकारों द्वारा नाटक कोरोना प्रस्तुत किया गया|
नाटक के जरिए कोरोना महामारी की रोकथाम के नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई नाटक के माध्यम से कलाकारों ने कोरोना वायरस से बचने के उपायों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया साथ ही समाज में व्याप्त अंधविश्वास को भी उजागर करने की कोशिश की नाटक के जरिए बताया गया कि किस प्रकार लोग सरकार की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए अपने घरों में किटी पार्टी नामकरण संस्कार बर्थडे पार्टी शादी समारोह आदि में भीड़ भाड़ कर रहे हैं जबकि सरकार कह रही है की जरूरी होने में ही घर से बाहर निकला जाए|
पहल :- यहां शुरू हुआ फिट इंडिया अभियान (Fit India campaign), पढ़ें पूरी खबर
इसके साथ ही नाटक के जरिए गांव-गांव में व्याप्त अंधविश्वास पर भी कटाक्ष किया गया बताया गया कि बताया गया कि किस प्रकार लोग महामारी से बचने के लिए तरह-तरह के अलग-अलग प्रकार के उपायों को कर रहे हैं जबकि सरकार द्वारा बताया गया है
कि अभी इससे बचने के लिए सिर्फ उपाय है कि आप मास्क लगाए एक दूसरे से दूरी बना करके रखें और हाथों को बार-बार धोए या सैनिटाइजर का प्रयोग करें नाटक अपने संदेश को व्यंग के माध्यम से समाज के सामने सोचने के लिए छोड़ जाता है नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति में देवेंद्र भट्ट, ध्रुव कुमार टम्टा, ममता वाणी भट्ट, अमित बुधौडी, सूरज पांडे, पंकज कुमार, महेंद्र सिंह मेहरा , दिव्या जोशी, निशा मेहरा , दिव्यांशु चतुर्वेदी , संदीप नयाल आदि लोग शामिल थे संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन गीतम भट्ट ने किया|
नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी दिशा संस्था के संचालक मनमोहन चौधरी ने कार्यक्रम के बीच में उदय शंकर (dance emperor Uday Shankar’) से अल्मोड़ा के जुड़ाव के बारे में लोगों को बताया और यह भी कहा कि कैसे यहां की प्रतिभाओं को पहचान कर उनको विश्व के पटल पर उदय शंकर (dance emperor Uday Shankar) ने पहचान दिलाई|
मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने उदय शंकर (dance emperor Uday Shankar) को याद करते हुए विहान के कार्यों की सराहना करी और कहां कि जब तक कोरोना वायरस की दवाई नहीं आए इस प्रकार कार्यक्रमों से कला को और कलाकार को बढ़ावा दिया जा सकता है सफल कार्यक्रम के लिए अल्मोड़ा के वरिष्ठ रंगकर्मी युसूफ तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता सूरज वाणी वरिष्ठ रंगकर्मी रमेश लाल वरिष्ठ रंगकर्मी नरेश बिष्ट पुष्कर मेहरा, शेखर सिजवाली आदि उपस्थित रहे| सभी ने dance emperor Uday Shankar को याद किया|