ब्रेकिंग:—घर से घूमने निकले दंपत्ति की बाईक को डंपर ने रौंदा, पति की मौत

डेस्क—: देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के पपडियान में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां तेज रफ़्तार डंपर ने एक बाईक को टक्कर मार…

डेस्क—: देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के पपडियान में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां तेज रफ़्तार डंपर ने एक बाईक को टक्कर मार दी इस दर्दनाक घटना में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायल महिला को अस्पतला पहुंचा दिया है। जानकारी के अनुसार चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया है। बताया जाता है कि विकास नगर निवासी यह दंपत्ति घूमने के लिए जा रहे थे।