Almora- लगातार बारिश के चलते क्षतिग्रस्त(Damaged) हुआ आवासीय भवन, प्रभावित परिवार को पड़ोसी ने दी शरण

2 दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नुकसान की सूचनाएं भी आने लगी हैं। लमगड़ा में एक मकान क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गया…

IMG 20210520 WA0025

2 दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नुकसान की सूचनाएं भी आने लगी हैं। लमगड़ा में एक मकान क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गया है।

Damaged

अल्मोड़ा, 20 मई 2021- 2 दिन से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते नुकसान की सूचनाएं भी आने लगी हैं। लमगड़ा में एक मकान क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गया है।

Uttrakhand- उपनल(UPNL) कर्मियों को बड़ी राहत, हड़ताल अवधि का मिलेगा मानदेय

लमगड़ा ब्लाक के ग्राम सभा धूरा संगरौली में श्रीमती भागूली देवी पत्नी स्वर्गीय बची राम का आवासीय मकान लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त(Damaged) हो चुका है ।

वह पूरा परिवार सहित पड़ोसी के मकान में रह रहे हैं।
यह जानकारी लमगड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस ब्लाँक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने दी।

उन्होंने प्रशासन से अति शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि प्रभावित एक विधवा है मकान टूटने के बाद वह पड़ोसी के वहां रही है।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें