Update— अस्पताल में दम तोड़ने वाले व्यक्ति की कोरोना (Corona) जांच रिपोर्ट निगेटिव

पिथौरागढ़, 16 जून 2020 पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान सोमवार को दम तोड़ने वाले व्यक्ति की कोरोना (Corona) सैंपल जांच रिपोर्ट निगेटिव आई…

पिथौरागढ़, 16 जून 2020


पिथौरागढ़
जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान सोमवार को दम तोड़ने वाले व्यक्ति की कोरोना (Corona) सैंपल जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. बीते 11 जून को अस्पताल में भर्ती यह व्यक्ति लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित था और कुछ दिनों पूर्व दिल्ली से लौटे था.

corona update— अल्मोड़ा में अपर जिलाधिकारी समेत 38 कोरोना संक्रमित

14 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद स्वास्थ्य खराब होने पर उनको 11 जून को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. जिनकी सोमवार को मौत हो गई. 11 जून को ही कोरोना (Corona) जांच के लिए उनका सैम्पल हल्द्वानी भेजा गया था.


जिलाधिकारी डा. वीके जोगदंडे ने बताया कि पूर्व में इस व्यक्ति की जांच ट्रूनेट मशीन से जिला मुख्यालय में की गई थी, जो पॉजिटिव आई थी इसकी पुष्टि के लिए सैंपल हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है.

उन्होंने बताया कि कोरोना (Corona) जांच रिपोर्ट सोमवार अपरान्ह तक प्राप्त न होने के कारण एहतियातन मृतक व्यक्ति की अंत्येष्टि पूर्ण प्रोटोकॉल और मानकानुसार कराई गई.

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/