दक्ष मित्रम एजुकेशनल सोसाइटी काशीपुर ने शिशु मंदिर की शिशु वाटिका को साधन सामग्री भेंट की।
विगत 14 अगस्त को एक कार्यक्रम में दक्ष मित्रम एजुकेशनल सोसाइटी काशीपुर के सदस्यों ने शिशु मंदिर जीवधनधाम की शिशु वाटिका के लिए साधन सामग्री भेंट की। इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।दक्ष मित्रम सोसाइटी की ओर से भेंट की गई साधन सामग्रियों से विभिन्न एक्टिविटीज शिशुओं को कराई गई।
साधन सामग्री भेंट करने के लिए शिशु मंदिर परिवार की ओर से प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने दक्ष मित्रम संस्थान का धन्यवाद अदा किया।
14 अगस्त को ही फुटबॉल की नेशनल चैंपियनशिप में चयनित करन सैराट के शिशु मंदिर पहुंचने पर विद्यालय के खेलकूद प्रमुख आचार्य हरीश मेहता ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। करन ने नेशनल चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा गोल दागे थे और वह अब मोहन बागान की टीम से खेलेंगे। इस मौके पर प्रेम शंकर मेर,अभिनव कांडपाल,मनिन्दर उप्पल, हरभजन सिंह,कुंवर कंडारी,तन्मय अनेजा,विनोद जोशी,महेश जोशी,संजय जोशी,राजेश लोहनी, लाता पाठक,कल्पना,नेहा के साथ सभी शिक्षक,शिक्षिकाए,शिशु और शिशु वाटिका के अभिभावक मौजूद रहे।