बैराज में डूबे दो छात्रों में दूसरे दिन मिला एक युवक का शव, दूसरे की तलाश जारी

डेस्क :- विकास नगर के डाकपत्थर बैराज में डूबे छात्रों में दूसरे दिन लापता छात्र जफर अली का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया…

IMG 20190414 WA0068
IMG 20190414 WA0068

डेस्क :- विकास नगर के डाकपत्थर बैराज में डूबे छात्रों में दूसरे दिन लापता छात्र जफर अली का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है | हालांकि दूसरे लापता छात्र मोहम्मद हुसैन के तलाश में सर्च अभियान जारी है , शनिवार शाम को डाकपत्थर बैराज में नहाते समय यह छात्र डूब गए थे
मालूम हो कि मुजफ्फरनगर से 170 छात्रों का दल डाकपत्थर पहुंचा था |
अल जाहिरा चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था मुजफ्फरनगर के थे सभी छात्र यहां घूमने आए थे | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,इस घटना में एक छात्र को शनिवार को ही बचा लिया गया था |