shishu-mandir

अवैध खनन रोकने व इससे जुड़े पीड़ित ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे डेयरी व्यवसाई राहुल अरोरा

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

राजेश पंत बेतालघाट: दिल्ली में जन्मे बेतालघाट में श्वेत क्रांति से रोजगार से शरुआत करने वाले ढिनाई डेरी के मालिक राहुल अरोरा अब अवैध खनन का दंश झेल रहे पीड़ित ग्रामीणों के साथ बैठकें कर उनकी समस्याएं सुनेंगे.

saraswati-bal-vidya-niketan

बेतालघाट में दिल्ली से आकर बंजर जमीन को आबाद कर डेयरी उद्योग चला सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले राहुल का नाम क्षेत्रवासियों के लिये एक संजीवनी के रूप में कार्य कर रहा है उनके द्वारा लगातार गरीबो तक तन मन धन के जरिये किया जा रहा सहयोग अब गरीबो की जुबां पर है.

दिल्ली से बेतालघाट में कुछ पूरी तरह बंजर पड़ी जमीन को खरीदकर उसमे गौशाला का निर्माण किया देखते ही देखते उन्हें बेतालघाट ऐसा भाया की वो दिल्ली बिजनेस छोड़ क्षेत्रवासियों के समाज सेवा में लग गए उन्होंने क्षेत्र में बहुत से ऐसे कार्य कर सिद्ध कर दिया है कि अब क्षेत्र में कोई समाज सेवक है तो किसी जनप्रतिनिधि का नाम कम ही आता है.


अब राहुल अरोरा पर बैगर किसी स्वार्थ के समाजसेवा करने की चर्चा जोरों पर है इससे पहले उन्होंने स्वस्थ्य,शिक्षा,सड़क ,पानी के लिये क्षेत्र में बहुत कार्य किए हैं और अब​ क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या अवैध खनन, क्रेशरो से हो रही परेशानी,क्रेशरों द्वारा स्थानीय डंपर व पिकअप स्वामियों को रोजगार नही देने ,पट्टो से हो रहा अवैध खनन पर प्रशासन की चुप्पी इन सभी प्रकार की परेशानियों से पीड़ित क्षेत्रवासियों की राय जानने के लिए क्षेत्र हित में शनिवार 15 फरवरी को सुबह 2:00 बजे बेतालघाट मंदिर के प्रांगण में एक बैठक आहुति की सुनिश्चित की गई है श्री अरोरा ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि इस खनन कारोबार उसे जुड़े स्थानीय क्षेत्रवासियों के रोजगार ,और इसमें आ रही परेशानियां के विषय में खुलकर चर्चा करनी है तभी कुछ निष्कर्ष निकल पाएगा उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से क्रेशर के मालिकों से पट्टे वालों से डंपर मालिको से इस व्यापार से जुड़े सभी लोगों से आग्रह किया है की समस्या पर बैठकर आपस में चर्चा करने से कोई ना कोई समाधान जरूर निकलेगा अरोरा ने निवेदन मातृशक्ति वरिष्ठ नागरिक बेतालघाट व्यापार मंडल ग्राम प्रधानों से क्षेत्र पंचायत सदस्यों से जिला पंचायत सदस्यों सभी समाज सेवी बेतालघाट क्षेत्रवासी युवा साथी से कि वह भी इस बैठक में जरूर उपस्थित हो।