खाद्य विभाग की छापेमारी से डेरी कारोबारियों में हडकंप।

रामनगर @ आज रामनगर में खाद्य निरीक्षक बीएस बिष्ट के नेतृत्व में आज रेलवे स्टेशन पर अलीगंज,रोशनपुर से दूध ला रहे दूधियों के दूध के…

FB IMG 1567691380631

रामनगर @ आज रामनगर में खाद्य निरीक्षक बीएस बिष्ट के नेतृत्व में आज रेलवे स्टेशन पर अलीगंज,रोशनपुर से दूध ला रहे दूधियों के दूध के सैंम्पल भरने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।इस दौरान रोशनपुर के कई दूधियों के दूध के सैम्पल भरने की कार्यवाही से दूध ला रहे दूधियों में हड़कंप मच गया।वही खाद्य विभाग की टीम के छापेमारी की सूचना पर दूध की डेयरी उत्पादों के दुकानदारों के अलावा भी मुख्य बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।इस छापेमारी के कार्यवाही में रामनगर खाद्य निरीक्षक युगल किशोर,हल्द्वानी खाद्य निरीक्षक कैलाश टम्टा, बेतालघाट खाद्य निरीक्षक आरके शर्मा आदि मौजूद रहे।