देहरादून में डीएलएड शिक्षक भर्ती की होगी जांच, जाने क्या होगा इसका असर

डीएलएड शिक्षक भर्ती की देहरादून में अब जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों के 2917 पदों पर शिक्षक भर्ती…

Screenshot 20240618 145105 Chrome

डीएलएड शिक्षक भर्ती की देहरादून में अब जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों के 2917 पदों पर शिक्षक भर्ती चल रही है जिसमें अन्य प्रदेशों से गलत तथ्यों के आधार पर डीएलएड भर्ती में शामिल होने की मामले की अब जांच होगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 17 जून को  संज्ञान लेते हुए कहा, शिक्षक भर्ती में आने वाले इस तरह के आवेदन रद्द किए जाएंगे। उत्तराखंड के मूल एवं स्थानीय युवा ही शिक्षक भर्ती में शामिल किए जाएंगे।

प्रदेश में चल रही शिक्षकों की भर्ती में बाहरी राज्यों से डीएलएड करके आने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की भी जांच की जाएगी। शिक्षा मंत्री का कहना है कि यदि कोई यूपी का मूल निवासी बात कर गलत तथ्यों के आधार पर डिप्लोमा लेकर आता है तो उसके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के इस संबंध में निर्देश दिए जा रहे हैं।

मंत्री ने कहा, शिक्षक भर्ती में राज्य के युवाओं के हित प्रभावित नहीं होने दिए जाएंगे। दरअसल पूरा मामला डीएलएड के फर्जीवाड़े से जुड़ा है।