बड़ी खबर : रुद्रपुर में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। जिसमें लोगों की जान तो बच गई, लेकिन भीषण…

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। जिसमें लोगों की जान तो बच गई, लेकिन भीषण आग लग गई। रुद्रपुर में एक दुकान में देखते ही देखते भीषण आग लग गई, इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के किच्छा रोड मैं मेडिसिटी हॉस्पिटल के सामने एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है। यह आप देखते ही देखते इतनी भयानक हो गई की इसने आस-पड़ोस की सभी दुकानों को अपनी जद में ले लिया।

चाय बनाने के दौरान फट गया सिलेंडर

सूचना के अनुसार मेडिसिटी हॉस्पिटल के सामने की दुकान में चाय बनाई जा रही थी। चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई और इस आग ने भयावह रूप ले लिया। सिलेंडर फटने के कारण लगी आग में एक व्यक्ति घायल भी हो गया। इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के द्वारा गाड़ियों को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी।