तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, दंपत्ति की मौत

कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में सिलेंडर फटने से भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से…

The cylinder exploded with a loud bang, not even a single piece was found, the couple died

कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में सिलेंडर फटने से भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उपचार के दौरान महिला की भी मौत हो गई।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा थाना क्षेत्र में गांधीनगर इलाके के गणेश पार्क के पास हुआ है। यहां एक दंपती मोटरसाइकिल से सिलेंडर लेकर जा रहे थे। तभी अचानक सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया।

हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी झुलस गई। उसकी भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकान हिल गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। टीम धमाके की वजह पता लगाने का प्रयास कर रही है। इलाके में दहशत का माहौल है।