अल्मोड़ा की मशहूर जलेबी की दुकान में फटा सिलिंडर,दहशत में लोग

अल्मोड़ा में सुबह जलेबी की एक दुकान में सिलिंडर फट गया। इससे वहां काम कर रहा कारीगर झुलस गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया…

breaking

अल्मोड़ा में सुबह जलेबी की एक दुकान में सिलिंडर फट गया। इससे वहां काम कर रहा कारीगर झुलस गया, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में घायल कारीगर का इलाज चल रहा है।


जानकारी के अनुसार यह हादसा कारखाना बाजार में मशहूर केशव हलवाई की दुकान में हुआ। सुबह के समय हुए इस धमाके से आसपास के लोग दहशत में आ गए। कहा जा रहा है कि कड़ाही में दूध उबल रहा था कि अचानक सिलिंडर फा गया। गनीमत रही कि सिलिंडर में गैस कम थी नही तो हादसा बड़ा रूप धारण कर सकता था।