चक्रवर्ती तूफान गुजरेगा इस समुद्री तट से, इन राज्यों में बरसेगा कहर, जाने आईएमडी की लेटेस्ट अपडेट

उत्तर भारत में जहां सर्दी धीरे-धीरे आ रही है। वहीं दक्षिण भारत में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। मैदानी इलाकों में तापमान…

Cyclone Cyclone will pass through this coast, will wreak havoc in these states, know the latest update from IMD

उत्तर भारत में जहां सर्दी धीरे-धीरे आ रही है। वहीं दक्षिण भारत में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट देखी गई जिससे ठंड बढ़ गई है जबकि पहाड़ी इलाकों में कोहरा छाया हुआ है बंगाल की खाड़ी पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिससे कई राज्यों में जमकर बादल बरसने के आसार दिखाई दे रहे हैं। आईए जानते हैं आईएमडी की लेटेस्ट अपडेट के बारे में :

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और अब यह समुद्री तल से 3.6 किमी ऊपर तक फैल गया है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी पर अगले 48 घंटे में लो प्रेशर एरिया बनने के आसार दिखाई दे रहे हैं। अगले दो दिनों में इसके तमिलनाडु और श्रीलंका के तटों की ओर बढ़ने के आसार हैं, जिससे कई राज्यों में तेज तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ हिस्सों में माध्यम से ज्यादा बारिश हो सकती है और बिजली भी गिरने की संभावना है, जबकि राज्यों के कुछ हिस्सों में जमकर बादल भी बरसेंगे। आंध्र प्रदेश में झमाझम बारिश होगी।

आईएमडी के अनुसार, तटीय तमिलनाडु और केरल में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में 09-14 नवंबर के दौरान जमकर बादल बरसेंगे। अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा।