काल बना डंपर(dumper collision)— साईकिल में टयूंशन पढ़ने जा रहे भाई बहिन को मारी टक्कर मासूम बच्ची की मौत

Cyclist girl dies in dumper collision, brother injured लालकुआं, 21 मार्च 2022— लालकुंआ क्षेत्र में बेतरतीबी से चल रहे डंपर लोगों की जान पर भारी…

accident

Cyclist girl dies in dumper collision, brother injured

लालकुआं, 21 मार्च 2022— लालकुंआ क्षेत्र में बेतरतीबी से चल रहे डंपर लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं।(Lalkuna road accident) सोमवार को डंपर ने साइकिल से टयूशन पड़ने जा रहे दो बच्चों को टक्कर मार दी(dumper collision)। इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया


जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के राजीवनगर के पास इस सड़क हादसे में साइकिल से ट्यूशन जा रहे भाई बहन को डंपर टक्कर मार दी। दोनों घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां बच्ची की मौत हो गई।Lalkuna road accident


घटना सोमवार सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है। बिंदुखत्ता के राजीवनगर प्रथम निवासी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान देवेंद्र सिंह बिष्ट की 6 वर्षीय बेटी चाहत उर्फ रिंकी अपने बड़े भाई 11 वर्षीय दिव्यांशु साथ साइकिल से ट्यूशन जा रही थी। इसी दौरान काररोड क्षेत्र से आ रहे तेज गति के डंपर ने साइकिल को टक्कर मार दी(Lalkuna road accident)। इसके बाद मौके पर भीड़ लग गई और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया।


उपचार के दौरान मासूम रिंकी ने दम तोड़ दिया जबकि दिव्यांशु का उपचार चल रहा है।
इधर घटना के बाद लोगों में गहरी नाराजगी है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से बेतरतीबी से चल रहे डंपरों और ट्रकों पर लगाम लगाने की मांग की हैं यह परिवार कुछ समय पूर्व ही यहां आया था।