साइबर ठगों ने बिछाया नया जाल , अयोध्या राम मंदिर के नाम पर मांग रहें चंदा

साइबर ठगों ने अयोध्या राम मंदिर के नाम पर जाल बिछाया है। लोगों को फोन कर चंदा मांग रहें हैं और उनसे कई तरह की…

Cyber crime 1543486775

साइबर ठगों ने अयोध्या राम मंदिर के नाम पर जाल बिछाया है। लोगों को फोन कर चंदा मांग रहें हैं और उनसे कई तरह की जानकारियां माग कर उनके खाते पर सेंध लगाई जा रही है। हालांकि इस मामले में अभी एसटीएफ या साइबर थाने में कोई शिकायत नहीं मिली है।

लेकिन फिर भी एसटीएफ द्वारा लोगों को सावधान किया जा रहा है। साइबर ठगों के लोगों को फोन आ रहे है, जिसमें वह कई संगठनों का हवाला देकर चंदा मांग रहें हैं। जिसमें कुछ लोगों ने रकम जमा तो कराई है लेकिन अभी तक इसकी शिकायत पुलिस तक नही पहुंची है। जानकारी के अनुसार शनिवार को बंजारावाला निवासी अरुण कुमार के पास एक फोन आया जिसमें उनसे चंदे के लिए 100, 200 और कई नंबर दबाने के लिए कहा।

अरुण कुमार ने अपनी समझदारी दिखाई और इस कॉल को नजर अंदाज किया। लेकिन इस बात से पूरी संभावना है कि अनजाने में इन ठगों के जाल में फंस सकतें हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की फोन कॉल से सावधान होने की आवश्यकता है। जिसके लिए सोशल मीडिया पर एडवाइजरी भी जारी की गई है। लोग Qr कोड देने से बचे।

इसके अलावा कंप्यूटरीकृत फोन आने पर भी सतर्क रहें। बताया कि ऐसी कॉल के लिए ठग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा भी ले रहें हैं।