साइबर ठगों ने ठगी का अपनाया एक और नया तरीका : आपसे फोन पर बोलेगा पहचाना… आपके हां कहने बाद आएंगे पैसे और फिर काम तमाम

साइबर ठग लगातार अपने पैर पसार रहें है। साइबर ठगों ने हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 22 निवासी एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर साढ़े…

Cyber crime 1543486775

साइबर ठग लगातार अपने पैर पसार रहें है। साइबर ठगों ने हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर 22 निवासी एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर साढ़े पांच लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल पर फोन कर मां बीमार होने की बात कही और पैसे भेजने का फर्जी मैसेज भेजा। पीड़ित ने साइबर थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पीड़िता राजेश सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 10 जनवरी को उन्हे एक अजनबी का फोन आया।

फोन में व्यक्ति ने कहा मुझे पहचाना? कुछ देर तक सोचने के बाद राजेंद्र को लगा फोन उनके दोस्त संदीप सुनार का है, जैसे ही उसने नाम लिया तो आरोपी ने कहा हां वह संदीप ही बोल रहा है। जिसके बाद उसने कहा मेरी मां बीमार है और पैसे निकालने में उसको कुछ दिक्कत हो रही है, इसलिए मैं तुम्हारे खाते में साढ़े पांच लाख रु डाल रहा हूं और बाद तुम मुझे यह पैसे वापस भेज देना।

जिसके कुछ देर बाद पीड़ित के फोन पर पैसे आने के दो मैसेज आए। जिसके बाद उसने अपने यूपीआई के माध्यम से फोन करने वाले युवक के नंबर पर साढ़े पांच लाख रुपए भेज दिए। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी को दोबारा फोन किया तो नंबर स्विच ऑफ आया। जिस पर पीड़ित को शक हुआ और अब अगले दिन बैंक पहुंचा और मामले में जानकारी ली। बैंक के अधिकारियों ने बताया की उसके फोन पर आए पैसे आने के मैसेज फर्जी है। बैंक से केवल पैसे भेजे गए है।

ठगी का एहसास होने पर उन्होंने एनआईटी साइबर थाना में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।v