राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही ठगों की जालसाजी शुरू, आप भी रहे सतर्क

दिल्ली। इन दिनों देशभर में अयोध्या के राम मंदिर की चर्चा है, वहीं साइबर ठगों ने इस मौके का फायदा उठाना शुरू कर दिया है।…

दिल्ली। इन दिनों देशभर में अयोध्या के राम मंदिर की चर्चा है, वहीं साइबर ठगों ने इस मौके का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। दरअसल भगवान श्रीराम के वीवीआईपी दर्शन कराने का झांसा देकर देशभर में ‘रामजन्म भूमि गृह संपर्क अभियान’ नामक मोबाइल एप्लीकेशन (एपीके) डाउनलोड कराई जा रही हैं और उसके बाद बैंक खातों में सेंधमारी की जा रही है। इस प्रकार के मामलों को बढ़ता देखते हुए गृह मंत्रालय ने देशभर में एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

देश में साइबर अपराध को रोकने के लिए गृहमंत्रालय के तहत बनाए गए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने इस तरह के मामलों से लोगों को बचाने व जागरूक करने के लिए एक वीडियो भी जारी किया है।