माइक्रोसॉफ्ट पर साइबर अटैक,मैनेजमेंट के ईमेल सिस्टम को बनाया निशाना

साइबर क्राइम ने दुनियाभर में अपने पैर पसार लिए है। वही अब साइबर ठगों ने दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट पर जबरदस्त साइबर अटैक…

Cyber crime 1543486775

साइबर क्राइम ने दुनियाभर में अपने पैर पसार लिए है। वही अब साइबर ठगों ने दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट पर जबरदस्त साइबर अटैक किया है। अमेरिका की तकनीकी कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों ने कंपनी मैनेजमेंट के ई मेल अकाउंट पर भी अटैक कर दिया है। जिसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने रूस से जुड़े समूह मिड नाइट बिल्जार्ड को जिम्मेदार बताया है।

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि मिड नाइट बिल्जार्ड ने कंपनी के कॉरपोरेट ई मेल सिस्टम को निशाना बनाया। जिसमें कंपनी के मैनेजमेंट के अकाउंट भी शामिल थे। इसके बारे में वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताया कि माइक्रोसॉफ्ट मुताबिक इस हैकिंग समूह को नोबेलियम, एपिटी 29 और कोजी बेयर के नाम से भी जाना जाता है। जिसमें से ठगों ने कुछ कॉरपोरेट ई मेल अकाउंट को हैक कर दिया है। जो अकाउंट हैक हुए है वह कंपनी की वरिष्ट नेतृत्व टीम, साइबर, सिक्योरिटी टीम , लीगल और अन्य कर्मचारियों के है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह हमला नवंबर के आखिरी दिनों में हुआ है। जिसका पता 12 जनवरी लगा। जैसे ही इसके बारे में पता लगा उसके तुरंत बाद सिक्योरिटी की जांच शुरू की गई थी। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि हैकर्स ने ग्राहक डाटा नही चुराया। वह सिर्फ अपने बारे में जानकारी लेना चाहते थे की माइक्रोसॉफ्ट को उनके बारे में क्या पता है।

इस अटैक के बाद माइक्रोसॉफ्ट सावधान हो गया है। कंपनी ने ब्लॉग में लिखा कि हम अपनी हालिया साइबर सिक्योरिटी में बदलाव करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। लिखा कि इस पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी भले ही इससे हमारे कारोबार पर असर पढ़े। लेकिन यह कदम उठाना जरूरी है।