AIIMS के बाद अब ICMR की वेबसाइट पर हैकर्स का हमला,1 दिन में ही हुए 6000 साइबर अटैक

अल्मोड़ा। देश के लिए साइबर सुरक्षा नई चुनौती बनता जा रहा है। दिल्ली एम्स के सर्वर पर हमले के बाद अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल…

Cyber thug

अल्मोड़ा। देश के लिए साइबर सुरक्षा नई चुनौती बनता जा रहा है। दिल्ली एम्स के सर्वर पर हमले के बाद अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च संस्थान (ICMR) की वेबसाइट पर साइबर हमला होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने एक दिन में ही करीब 6 हजार बार साइबर अटैक का प्रयास किया है। यह हमला हांगकांग स्थित एक ब्लैक लिस्टेड आईपी एड्रेस के जरिए किया गया था।आईसीएमआर के अधिकारियों के अनुसार सर्वर की फायरवॉल में कोई सुरक्षा खामी नहीं थी, जिससे हैकर्स मरीज की जानकारी प्राप्त करने में विफल रहे।

बताते चलें कि देश में अब लगातार साइबर अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में दिल्ली एम्स (AIIMS Delhi) के सर्वर पर भी साइबर अटैक किया गया था। सर्वर ठप होने के कारण कई दिनों तक सभी काम मैनुअल किए गए थे।