साइबर हमले के चौथे दिन भी कामकाज हुए ठप, थाने ,चौकी में अपलोड नहीं हो रही एफआईआर

देहरादून: उत्तराखंड में आईटीडीए का इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बुधवार को डाउन होने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया था। आखिरकार यह किसी हैकर…

Cyber ​​attack halted work for the fourth day, FIRs not being uploaded at police stations

देहरादून: उत्तराखंड में आईटीडीए का इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बुधवार को डाउन होने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया था। आखिरकार यह किसी हैकर की करतूत थी, या फिर कोई टेक्निकल समस्या, इस बात का खुलासा अभी तक तो नहीं हो पाया है।

लेकिन इसके चलते उत्तराखंड की 100 से अधिक वेबसाइट और एप्लीकेशन 24 घंटे से पूरी तरह से डाउन हो गई है। इससे सचिवालय का काम भी प्रभावित हो रहा था। अब यह बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात तक पूरे सिस्टम को रिस्टोर कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि बुधवार को देहरादून के आईटी पार्क में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर डाउन होने के बाद सचिवालय और पुलिस से जुड़े कई तरह के काम ठप हो चुके थे। जिससे दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा था।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के साथ-साथ अन्य वेबसाइट भी बंद हो गई थी। लेकिन अब लगभग 15 से अधिक वेबसाइट को रिस्टोर कर लिया गया है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि आज देर रात तक पूरे सिस्टम को ठीक कर लिया जाएगा। शुक्रवार देर रात को स्कैनिंग का काम शुरू हो गया था । इस काम में तमाम इंजीनियर और साइबर थाना पुलिस की टीम में लगी हुई थी।

उत्तराखंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट की निदेशक नीतिका खंडेलवाल ने बताया कि अब तक हमारी 15 वेबसाइट अपग्रेड हो चुकी हैं। अब हम उन वेबसाइटों को रिस्टोर कर रहे हैं, जो महत्वपूर्ण हैं। इसमें सीएम हेल्पलाइन के साथ-साथ अन्य वेबसाइट हैं। उम्मीद यही है कि आज देर रात तक सभी सिस्टम को रिस्टोर करके काम शुरू हो जाएगा ।