Almora: Customer Day celebrated in Daulaghat branch of Central Bank, senior customers honored
अल्मोड़ा, 03 फरवरी 2022- सेन्ट्रल बैंक (Central Bank)की दौलाघट शाखा में बैंक की ओर से ग्राहक दिवस मनाया गया, इस मौके पर वरिष्ठ ग्राहकों व पैंशनर्स को सम्मानित किया गया।
शाखा प्रबंधक शंकर गोस्वामी ने उपस्थित पेंशनर्स व वरिष्ठ ग्राहकों को पुष्प गुच्छ भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर एक चर्चा का आयोजन भी किया गया और शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों की ओर से आई समस्याओं का अपने स्तर से निराकरण करने व सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिया।
उन्होंने विभिन्न बैंक जमा व अन्य योजनाओं की जानकारी दी और इनका लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक ग्राहकों को बैंक की योजनाओं का लाभ दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मौके पर रतन गिरी, विपिन जोशी, गोविन्द सिंह , महेन्द्र सिंह, राम सिंह, हंसी देवी, महेन्द्र सिंह, घनश्याम बोरा, हरगोविन्द जोशी, गोपाल सिंह, चन्दन सिंह , बचुली देवी, दया नंद जोशी, गोविन्दी देवी आदि मौजूद थे।