हादसा:- काम के दौरान बिजली के तारों से टकराई सरिया, मजदूर की दर्दनाक मौत

वरिष्ठ सहयोगी चौखुटिया| काम के दौरान करंट लगने से झुलसे बिहारी मजदूर  की दर्दनाक मौत हो गई | घटना के बाद मृतक के घर में…

IMG 20190119 WA0051

वरिष्ठ सहयोगी चौखुटिया| काम के दौरान करंट लगने से झुलसे बिहारी मजदूर  की दर्दनाक मौत हो गई | घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है |
चौखुटिया ब्लॉक के जोलचौरा गावँ में राजमिस्त्री का काम करने वाले नरेंद्र   काम के दौरान करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। मूल रूप से बिहार के मैनपुरी जिले का रहने वाला नरेंद्र पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र में मिस्त्रीकार्य करता था। बड़े भाई की 13 वर्ष पूर्व मौत होने के बाद वही परिवार का पालन पोषण कर रहा था| बताया जा रहा है कि काम के दौरान लोहे की सरिया बिजली के तारों से टकरा गई थी।  मृतक का बेटा 12 मुकेश रा.इ. का.पटलगाव में  व 2 बेटियां अन्यत्र विद्यालयों में पढ़ाई करती है | नियति की इस असामयिक चोट के बाद पूरे परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी मृतक  की पत्नी पर आ गई है |रो-रो कर परिजनों का हाल बेहाल है |