अल्मोड़ा में पतंग उड़ा रहीं बच्ची को लगा करंट(Current)

अल्मोड़ा में पंतग उड़ा रहीं बच्ची को लगा कंरट(Current)

अल्मोड़ा : 23 मई 2020- पतंग उड़ाने के दौरान अल्मोड़ा में एक बच्ची बिजली लाइन(Current) की चपेट में आ गई। जिससे बच्ची का हाथ झुलस गया.

परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है.
लॉकडाउन के चलते इन दिनों कई लोग व बच्चे शाम के समय मनोरंजन के लिए पतंग उड़ा रहे है.
लेकिन शनिवार को पतंग उड़ाने के दौरान बच्ची करंट(Current) की चपेट में आ गई.
खोल्टा में रहने वाली अंजलि नाम की बच्ची छत से पतंग उड़ा रहीं थी.


बताया जा रहा है कि बच्ची की पतंग बिजली लाइन में अटक गई. जिसे वह निकालने लगी लेकिन इस दौरान वह लाइन की चपेट में आ गई. जिससे उसका एक हाथ झुलस गया. जिसके बाद परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां उसका उपचार चल रहा है.