ek nazar me current affairs 3 december
• भारतीय नौसेना ने 1 दिसंबर 2020 को बंगाल की खाड़ी मैं किस मिसाइल के नेवल वर्जन का सफलता पूर्वक परीक्षण किया है :- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (current affairs)
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of unity) की टिकट बिक्री में 5 करोड़ का घोटाला, एफआईआर दर्ज
• DRDO द्वारा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की
मारक क्षमता को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है :- 450 किलोमीटर
• विवाह में पारदर्शिता लाने हेतु कौन सा राज्य कानून लाने पर विचार कर रहा है :- असम
• एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम -1 को कब तक भारतीय सेना में शामिल किया जा सकता है:- 2022
• किस राज्य ने छोटे जानवरों के लिए अपना पहला इको ब्रिज बनाया है :- उत्तराखंड
किस राज्य ने हाल ही में एकमुश्त बिजली बिल निपटान 2020 योजना शुरू की है:- गोवा