राज्य स्थापना दिवस पर केंद्रीय विद्यालय में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

State Foundation Day

Cultural programs held in Kendriya Vidyalaya on State Foundation Day

अल्मोड़ा, 09 नवंबर 2021- केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में उत्तराखंड स्थापना दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।


इसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कक्षा 10 की छात्रा साक्षी ने उत्तराखंड के विभिन्न स्थलों की रोचक जानकारी दी। तो प्रेरणा जोशी ने कुमाऊंनी भाषा में उत्तराखंड राज्य की स्थापना का इतिहास बताया।

State Foundation Day


कक्षा 7 की छात्रा सौम्या सनवाल ने कुमाऊंनी लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दे सबका मन मोह लिया। कक्षा 6 और 6 के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंडी संस्कृति को प्रस्तुत करने वाला समूहगान गाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ.माला तिवारी ने अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका शिल्पा जोशी व संगीत शिक्षिका पुष्पा कपिल ने किया।