shishu-mandir

भिकियासैंण में दिखी सास्कृतिक विरासत की झलक

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Photo -uttranews

भिकियासैंण से वरिष्ठ सहयोगी की रिपोर्ट-: राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम व प्रमाणपत्र वितरण के साथ समापन हो गया है इस दौरान उत्तराखण्ड लोक संस्कृति के विविध रूपों की दिलकश प्रस्तुति प्रतिभागियों ने दी |

new-modern
gyan-vigyan
photo-uttranews


समापन पर प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने शिविरार्थियों से कहा शिविरों से अनुशासन,समाजसेवा,भाईचारे के साथ सृजनात्मक ऊर्जा मिलती है| इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरूवात सरस्वती वंदना के साथ हुई| राजकीय महाविद्यालय मानिला ने खोल दे माता खोल भवानी धारा में केवाड़ा झोड़ा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी, रुद्रपुर ने पंजाबी नृत्य प्रस्तुति कर वाह वाही लूटी राजकीय महाविद्यालय भतरौजखान ने ग्रुप डांस किया।इसके अलावा दहेज प्रथा,स्वच्छता, भ्रूण हत्या,नशापान पर नाटक प्रस्तुत किये| डा० संगीता गुप्ता ने शिविरार्थियों को प्रमाणपत्र दे कर शिविर का समापन किया।इस मौके पर प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त रामसिंह नेगी,भुवनेश्वरी,डा०संगीता गुप्ता, रजनी शर्मा, नवीन चंद्र रिखाड़ी, विनोद कुमार,चरणसिंह,चंदनसिह,हिंमाशु, शैलेन्द्र कुमार, कृष्णचंद्र मिश्रा,देवेंद्र बिष्ट, ज्योति राणा,आदि मौजूद रहे।

saraswati-bal-vidya-niketan
Photo -uttranews