अल्मोड़ा में मृत मिला गुलदार का शावक( cub)

cub

IMG 20200712 080950 1

Guldar cub found dead in Almora

अल्मोड़ा/ दन्या 11 जुलाई/2020-
धौलादेवी ब्लाँक में दन्या से 1 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप आटी वन पंचायत में तेंदुए के शावक(cub) का शव मिला.

Cub

लोगों की सूचना पर मौके पर वन विभाग कर्मचारी पहुँचे और मृत शावक(cub) को पोस्टमार्टम के लिए ले गए.


स्थानीय निवासियों के अनुसार मध्यरात्रि में जानवरों जानवरों के संघर्ष की तेज आवाजें सुनाई दी थी.जंगली सुवर के साथ संघर्ष में तेंदुए के शावक के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

Cub

रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने वन पंचायत क्षेत्र में शावक का शव दिखा इसके बाद वहां लोग एकत्र होने लगे. वन विभाग को सूचना देने के बाद मौके पर वन विभाग कर्मी पहुंचे. और शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए.

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वनक्षेत्राधिकारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw