डेस्क। सीबीएसई की ओर ये केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा —2019 सीटीईटी की ओमआरआर शीट तथा आंसर—की जारी कर दी है। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर आंसर—की अपलोड की गई है। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते है। बीते सात जुलाई को सीटीईटी परीक्षा कराई गई थी। उम्मीदरवार अपनी आंसर—की में किसी प्रकार की त्रुटि व संतुष्ट नहीं होने पर आधिकारिक वेबसाइट में जाकर 26 जुलाई की रात 12 बजे से पहले तक आपत्ति दर्ज करा सकते है।
सीटीईटी की आंसर—की हुई जारी, उम्मीदवार यहां देख सकते है अपना रिजल्ट
डेस्क। सीबीएसई की ओर ये केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा —2019 सीटीईटी की ओमआरआर शीट तथा आंसर—की जारी कर दी है। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in…