कल आयोजित होगी सीटीईटी परीक्षा , एग्जाम से पहले पढ़ ले यह गाइड लाइन

सीटीईटी परीक्षा की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन…

CTET exam will be held tomorrow, read these guidelines before the exam

सीटीईटी परीक्षा की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कल यानी 7 जुलाई 2024 (रविवार) को किया जाएगा।

यह परीक्षा देश के 136 शहरों में सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां सीटीईटी एग्जाम गाइडलाइंस जरूर पढ़ लें।

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा। ध्यान रहे कि अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर प्रवेश करना होगा। तय समय के बाद परीक्षा हॉल में नहीं जाने दिया जाएगा। केंद्र पर कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाने या प्रयोग करने की भी अनुमति नहीं है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

एग्जाम पैटर्न की बात की जाए तो सीटीईटी पेपर 1 में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2 मैथ्स और एनवायरमेंटल स्टडीज से 150 अंक के 150 सवाल पूछे जाते हैं। जबकि, दूसरे पेपर में चाइल्ड डेवलपमेंट और पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2 के अलावा मैथ्स / साइंस / सोशल साइंस से 150 अंक के 150 सवाल होते हैं। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए 150 मिनट का समय मिलता है।