सीटीईटी परीक्षा: यहां पकड़े गए 12 मुन्नाभाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जल्द होगा पूरे मामले का खुलासा

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
Screenshot-5

डेस्क। रविवार को देशभर में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित की गई। मुरादाबाद में पुलिस व एसटीएफ की टीम द्वारा अलग—अलग परीक्षा केंद्रों से कुल 12 सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है। सभी को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

holy-ange-school

परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस के मुताबिक सिविल लाइन में 2, कोतवाली थानाक्षेत्र में 6 तथा कटघर परीक्षा केंद्र से 4 सॉल्वर पकड़े गए। पुलिस सभी के बारे में जानकारी जुटा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है दूसरे अभ्यर्थियों से पैसा लेकर सॉल्वर परीक्षा देने पहुंचे थे।

ezgif-1-436a9efdef

रविवार को सीबीएसई ने सीटीईटी 2019 के लिए देशभर में 2935 परीक्षा केंद्र बनाए थे। सीटेट को लेकर सीबीएसई से मिली जानकारी के अनुसार देशभर के 110 प्रमुख शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसके लिए 28,32,119 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। सीटीईटी की प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 4.30 बजे तक आयोजित हुई।

Joinsub_watsapp