दरिंदों की क्रूरता, लड़की के साथ किया जानवर जैसा काम,राजस्थान का है मामला

जयपुर से एक बेहद शर्मनाक और क्रूर भरा मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर आपकी भी रूंह कांप जाएगी। यहां एक रेप पीड़िता ने…

Screenshot 20240226 104139 Chrome

जयपुर से एक बेहद शर्मनाक और क्रूर भरा मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर आपकी भी रूंह कांप जाएगी। यहां एक रेप पीड़िता ने जब अपना केस वापस नहीं लिया तो आरोपी एकदम जानवर बन गए। उन्होंने लड़की के सिर में 15 चाकू मारे, कंधा काट दिया, उसे गोली मारी इतना ही नहीं जब उसका भाई उसे बचाने आया तो उसके हाथ पैर भी तोड़ दिए।

राजधानी जयपुर से कंपाने वाली एक खबर सामने आ रही है जहां बताया जा रहा है कि 25 साल की युवती को राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस में भर्ती कराया गया। लड़की अभी तक बेहोश है। करीब 20 घंटे के बाद उसके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। उसके सिर पर चाकू से कटने के करीब 15 से भी ज्यादा निशान है। उसका कंधा, हाथ की उंगलियां और कई जगह पर कट के निशान है। इतना ही नहीं उसे गोली भी मारी गई। लड़की की हालत बेहद गंभीर है। यह पूरी वारदात राजधानी जयपुर में स्थित प्रागपुरा थाने से महज 1 किलोमीटर दूर हुई है। घटना के बाद थाने का घेराव किया गया है ,कोहराम मचा हुआ है।

भाई के साथ आ रही थी बहन
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 25 साल की युवती अपने भाई के साथ कल रात करीब 8:00 बजे स्कूटर से अपने घर लौट रही थी। दोनों फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और घर आ रहे थे। इसी बीच नजदीक के रहने वाले राजेंद्र यादव और उसका साथी आ गए और उन्होंने युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी।

जानवर की तरह किया सलूक
भाई बहन दोनों सड़क पर गिर पड़े। उसके बाद राजेंद्र उसके साथी ने कसाइयों की तरह लड़की को मारना शुरू कर दिया। उनमें से एक ने बड़ा चाकू निकाला और लड़की के सिर पर 15 से भी ज्यादा वार किये। इसके अलावा उसका कंधा काट दिया उसके हाथों की उंगलियां भी काट दी और इसके बाद भी वह नहीं माने और उन्होंने लड़की को गोली मार दी।

दरिंदों ने किया था पीड़िता के साथ रेप
परिवार ने बताया कि पिछले जून में इसी युक्ति के साथ रेप हुआ था। राजेंद्र और एक अन्य युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उन्होंने लड़की के साथ मारपीट की थी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी थी और फिर रेप करने की कोशिश की थी। परिवार ने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी। पुलिस ने तीन पुलिसकर्मी लगाए थे, लेकिन उन्हें कुछ दिन बाद हटा लिया गया था। उसके बाद से लगातार लड़की को परेशान किया जा रहा था। अब कल रात उसकी जान लेने की कोशिश की गई है।