चौघानपाटा में भक्तिमय माहौल और उत्साह के साथ स्थापित की गई दुर्गा,कलश यात्रा में उमड़ी भीड़

Crowd gathered in Durga Kalash Yatra established with devotional atmosphere and enthusiasm in Chaughanpata अल्मोड़ा। चौघानपाटा में दुर्गामहोत्सव शुरू हो गया है, 10 दिनों तक…

Screenshot 2024 1003 153315

Crowd gathered in Durga Kalash Yatra established with devotional atmosphere and enthusiasm in Chaughanpata

अल्मोड़ा। चौघानपाटा में दुर्गामहोत्सव शुरू हो गया है, 10 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन का आरम्भ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।


इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद‌ रहे।
दुर्गा महोत्सव समिति, मॉल रोड, चौघानपाटा, अल्मोड़ा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय महिला पुरुषों और बच्चों ने भी शिरकत की। कलश यात्रा सिद्धनौला से निकाली गई जो पुन: वापस पंडाल स्थल तक पहुंचा।


पंचाग व विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों के माध्यम से दुर्गा प्रतिमा की स्थापना व प्रतिष्ठा की गई।
आयोजन से जुड़े मनीष जोशी ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 6 से 8 बजे: पंचांग कर्म, देवी पाठ, संध्या 4 से 6 बजे: सांस्कृतिक कार्यक्रम और
रात्रि 9 से 12 बजे तक आमंत्रित कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।


इसके साथ ही संध्या 6 से 8 बजे आचार्य राजेश जोशी द्वारा सत्संग, देवी महात्म्य और महाआरती का आयोजन किया जाएगा।