Crowd gathered to listen Bhagwat Katha in Gagarchula Dham of Pati block
पाटी/ चम्पावत, 04 जून 2023- पाटी ब्लॉक मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम पंचायत गागर के ऊंची चोटी पर स्थित सिद्ध बाबा गगरचूला मंदिर (गर्ग ॠषि आश्रम) में श्रीमद् भागवत कथा (Bhagwat Katha)जारी है।
रविवार को कथा सुनने के लिये ग्राम पंचायत गागर समेत रीठाखाल,गवाईं, बनौली, मंटांडे, बिरोली,चंतोला, मूलाकोट, चौड़ागूंठ,सिल्योड़ी, मोलना, कानीकोट, इजट्टा,डुगरा, अनर्पा, तिमलागूंठ, खैरनी,कांडे समेत विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
चौथे दिन की Bhagwat Katha का वाचन करते हुये कथा वाचक कीर्ति वल्लभ शास्त्री ने कहा कि एकादशी व्रत के दिन निराहार रहना चाहिये उन्होंने कहा जहां करूणा दया रहती है वहां सदैव भगवान का वास रहता है साथ ही समुद्र मंथन समेत विभिन्न प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया।
इससे पूर्व सुबह पुरोहित गिरीश जोशी,हरीनन्द जोशी,चन्द्रशेखर, जीवन जोशी ने पूजा पाठ समेत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये। मुख्य यजमान विपिन चंद्र जोशी ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में धाम पहुंचकर कथा श्रवण करने के साथ प्रसाद ग्रहण करने की बात कही है। कथा के बाद रोजाना देर शाम तक भजन कीर्तन मंडली का आयोजन किया जा रहा है। हारमोनियम में भैरव दत्त एवं मुन्ना चौहान, तबले में महेश जोशी समेत टीम में शंकर दत्त समेत कई संगीत आचार्य अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस दौरान पीताम्बर,बची दत्त,चन्द्रशेखर उपाध्याय, टीका राम उपाध्याय,महेश,मोहन, आनंद, शेखर भट्ट, खष्टी दत्त, भुवन उपाध्याय, चूणामणी उपाध्याय, प्रकाश उपाध्याय, राजू उपाध्याय, कमल उपाध्याय,केशव दत्त,पुष्करजोशी, अन्नत भट्ट, अंकित,सोनू, विजय, आनन्द वल्लभ,नवीन जोशी,शंकर समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया भंडारे में प्रसाद ग्रहण
पाटी। गगरचुला धाम में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा(Bhagwat Katha) में रोज सांय 4:00बजे बाद भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को भी बड़ी संख्या में भागवत कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया। गांव के युवाओं ने भंडारे में बढ़ चढ़कर सहयोग किया।