आजादी का अमृत महोत्सव : अंकित, जगदीश एवं राहुल ने जीती क्रास कंट्री

पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित क्रास कन्ट्री दौड़ अंकित, जगदीश एवं राहुल ने जीती।76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ओपन बालक…

Cross country race organized to commemorate the elixir of independence

पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित क्रास कन्ट्री दौड़ अंकित, जगदीश एवं राहुल ने जीती।
76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ओपन बालक वर्ग की क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन 15 अगस्त को सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम, पिथौरागढ़ में किया गया।

इस दौड़ को मुख्य अतिथि कै देवी चंद एशियन मेडलिस्ट बॉक्सिंग, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सिंह जेठी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बॉक्सिंग, जनार्दन सिंह वल्दिया अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक बॉक्सिंग एवं अंतराष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेटर राजेन्द्र धामी ने संयुक्त रूप हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


यह दौड़ 3 किमी की दूरी में स्पोर्ट्स स्टेडियम के रनिंग ट्रैक में आयोजित की गयी, जिसमें पुरूष ओपन वर्ग 3 किमी क्रास कन्ट्री में अंकित भट्ट प्रथम, जगदीश भट्ट, राहुल सिंह भण्डारी तृतीय, मनोज पाटनी चतुर्थ, आदित्य बिष्ट पंचम और नवीन भाट छठे स्थान पर रहे। दौड़ में 31 बालकों ने प्रतिभाग किया।


प्रताप सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी ने दौड़ के सफलतापूर्वक संचालन के लिये सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर जनार्दन सिंह वल्दिया अंतराराष्ट्रीय प्रशिक्षक बॉक्सिंग, रविन्द्र सिंह प्रभारी प्रधानाचार्य हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कालेज पिथौरागढ़, अजय पलियाल, कमला बिष्ट, अंतराराष्ट्रीय खिलाड़ी बॉक्सिंग, दीप चन्द्र जोशी, पुष्कर सिंह अधिकारी, आनन्द रावत, प्रकाश जंग थापा, सुनील प्रसाद, जगत सिंह महरा प्रशासनिक अधिकारी, नितिन उप्रेती, राजेन्द्र खोलिया सीमा पुनेडा, सतीश कुमार, मनोज रावत, सुनीता मेहता, नीरज सीन, सुनील प्रसाद, सरोज, नवीन लुण्ठी, गौरव चन्द्र जोशी, हर्ष भण्डारी, प्रीति कार्की, किशन सिंह बिष्ट, दिनेश सिंह बिष्ट, दिनेश चन्द्र भटट, सुनील कुमार, तनूजा कन्याल समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।