crops are distributed due to rain in Champawat
चंपावत जिले में लगातार हो रही वर्षा ने फसल (crops) को नुक्सान पहुंचाकर कास्तकारों की कमर तोड दी है। इस समय जिले के पहाड़ी क्षेत्रों- पाटी, खेतीखान, देवीधुरा , लोहाघाट आदि में टमाटर, गोभी, बैंगन, मिर्च, कद्दू की खेती की जाती है परन्तु बारिश के कारण अधिकतर किसानों की गोभी खेतों में ही सड़ रही है। टमाटर के पौधे खराब हो चुके हैं, टमाटर में रोग लगने से टमाटर पकने से पहले सड़ने से टूट कर पौधे से गिर जा रहा है जिस कारण किसानों के खेतों खेत में लगे टमाटर बेकार हो गये हैं।
किसान दिनेश चन्द्र ने बताया कि उन्होंने टमाटर तो लगाये पर बारिश के कारण खराब हो गये हैं अभी तक कुछ नहीं बेचा। महेश चन्द्र, भुवन चंद्र सहित अनेक किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर वह खेती कर रहे हैं पर अब कर्ज चुकाना भी मुश्किल हो रहा है। किसानों को एक तरफ मौसम की मार झेलनी पड़ी है तो दूसरी और अच्छा रेट न मिल पाने से भी किसान दुखी हैं।